Coronavirus Outbreak In Maharshtra & New Death case !-- Google Tag Manager (noscript) -->

Coronavirus Outbreak In Maharshtra & New Death case


New Cases of COVID-19 in India:-



New data analyzer here about COVID-19

Coronavirus Outbreak In Maharshtra: भारत में देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना वायरस का कहर (Coronavirus Outbreak) जारी है और हर दिन संक्रमण के नए मामले सामने रहे हैं. देश के लगभग हर राज्य से कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की तादात बढ़ रही है. आलम तो यह है कि देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. इसमें 86 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 26 मौते भी हुई हैं. देश में कोरोना प्रभावित राज्यों में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) में हाहाकार मचा रहा है. यहां इस घातक वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही इससे मरने वालों की तादात में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते सातवीं मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में 40 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. पीड़ित महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बताया जा रहा है कि महिला हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकार थीयह भी पढ़ें: Coronavirus: पुणे में 5 लोगों की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव, शहर में कोरोना वायरस के अब तक कुल 36 मामले

Old can't suffer:-



A 40-year old #Coronavirus the patient has passed away in Mumbai, she was admitted yesterday following severe respiratory complications and was also a hypertension patient. This is the seventh corona virus-related death in Maharashtra




गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 193 तक पहुंच गया है. कोरोना वायरस के जो सात नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं उनमें मुंबई से चार, पुणे से एक, सांगली से एक और नागपुर से एक मामला सामने आया है. यहां हैरत की बात तो यह है कि 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार कोविड-19 के नए मामले सामने रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments