World's Top 5 news about Corona:
नई दिल्ली
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल रहा है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण करीब 6 लाख लोगों में फैल चुका है, जिनमें से लगभग 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अब तक 1.30 लाख लोग सही होकर अपने घरों को भी लौट चुके हैं। भारत में अब तक 850 से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 19 लोगों की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में कैसे हालात पैदा हो गए हैं, आइए उस पर एक नजर डालते हैं। आपको बताते हैं कुछ जरूरी बातें, जो आपको पता होनी ही चाहिए।
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल रहा है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण करीब 6 लाख लोगों में फैल चुका है, जिनमें से लगभग 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अब तक 1.30 लाख लोग सही होकर अपने घरों को भी लौट चुके हैं। भारत में अब तक 850 से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 19 लोगों की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में कैसे हालात पैदा हो गए हैं, आइए उस पर एक नजर डालते हैं। आपको बताते हैं कुछ जरूरी बातें, जो आपको पता होनी ही चाहिए।
- भारत के ओडिशा में कोरोना तीसरे स्टेज में !
ओडिशा में शुक्रवार को 60 साल के एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने एक बड़ा बयान दिया। सरकार ने आशंका जताई है कि ओडिशा कोरोना संक्रमण के तीसरे स्टेज में पहुंच सकता है। सरकार के इस डर की वजह ये मरीज भी है, जो कि बिना किसी कोरोना प्रभावित इलाके की यात्रा किए कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुआ है। ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन केस मिले हैं। 2. रूस और सिंगापुर पर गलत आंकड़े देने का आरोप :-
ये आरोप लगाया जा रहा है कि रूस और सिंगापुर कोरोना वायरस के मामलों के सही आंकड़े नहीं दे रहे हैं। वह कम संख्या बता रहे हैं, जबकि हालत इससे अधिक गंभीर है। ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि रूस और सिंगापुर में टेस्टिंग भी काफी कम हो रही है।
3. गर्मी से कोरोना मरेगा या नहीं :
इस बात को लेकर शुरू से ही काफी चर्चा हो रही है कि गर्मी के मौसम में कोरोना वायरस मर जाएगा। ये नया वायरस है, इसलिए अभी तक इस बात की न तो किसी रिसर्च ने पुष्टि की है, ना ही डॉक्टर इस बारे में अधिक जानकारी रखते हैं। सिंगापुर में गर्मी हो रही है, लेकिन बावजूद उसके वहां पर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हो सकता है कि भारत में पड़ने वाली सूखी गर्मी से कोरोना मर जाए, जब तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है, लेकिन अभी भी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
0 Comments